’12th Fail’ Movie Review: मैंने पहले भी लिखा है, अब भी लिख रहा हूं कि हमारे देश में इतिहास रचने वालों की ज़िंदगी पर ध्यान केंद्रित कर साफ़ नीयत से, अच्छे निर्देशकों के साथ यदि फिल्मों का निर्माण किया जाए तो उम्र बीत जाएगी पर कहानियां खत्म नहीं होंगी.
Table of Contents
पिछले कुछ सालों में बेहतरीन बेहतरीन कहानियों पर खराब फिल्में बनाकर सो कॉल्ड सुपरस्टार्स औंधे मुंह गिरे हैं और उन फिल्मों के साथ सबसे बेसिक दिक्कत ये हुई है कि निर्देशक बेहद खराब रहे हैं और सोने पे सुहागा, इन सुपरस्टार्स ने अपना नाम चमकाने के लिए सभी में खुद को कास्ट करने की भूल या बेवकूफी की है. चाटुकारों से घिरे रहने वाला व्यक्ति अंधा हो जाता है और उसे सही और गलत निर्णय के बीच का फ़र्क दिखना बंद हो जाता है और यही कारण है कि अच्छे सब्जेक्ट्स, डब्बा प्रोजेक्ट्स की भेंट चढ़ते आए हैं.
’12th Fail’ Movie क्या है कहानी
बारहवीं फेल नामक इस फिल्म में उपरोक्त वर्णित गलतियां नहीं दोहराई हैं इसमें मुख्य नायक विक्रांत मैसी ना ही जबरदस्ती का निर्धन नज़र आता है और ना ही कहीं से फेक दिखता है. शुरू के एकाध शॉट में ही दर्शक, विक्रांत को पहचानने के लिए विक्रांत के रूप में पाते हैं और अगले कुछ क्षण में विक्रांत अदृश्य हो जाते हैं और पूरी फिल्म में मनोज कुमार शर्मा ही नज़र आता है.
तुम बिन फेम प्रियांशु चैटर्जी जी, विक्रांत मैसी एवं ग्रहण फेम अंशुमन पुष्कर के अलावा लगभग सभी कलाकार नए चेहरों के रूप में हैं और यही इस फिल्म की खासियत है. छोटे से किरदार में प्रियांशु जी बेहद प्रभावशाली लगे हैं, इस काम से उन्हें और काम मिलने चाहिए ऐसी उम्मीद है.अंशुमन पुष्कर का काम भी बहुत अच्छा है.
रही बात अन्य कलाकारों की तो एक एक कलाकार ने इतना एफर्टलेस काम किया है कि शब्द कम पड़ जाएंगे.इनके होने से स्क्रीन पर एक अलग ही ताज़गी नज़र आती है.
विशेष उल्लेख पांडे नामक किरदार का करना चाहता हूं जिन्होंने बहुत ही बैलेंस बनाकर काम किया है.इसके अलावा एक और किरदार है जो कोचिंग क्लास में टीचर के रूप में नज़र आता है, उनका काम भी बहुत ही ओरिजनल है.
’12th Fail’ Movie फिल्म की नायिका मेधा शंकर की केमेस्ट्री
फिल्म की नायिका मेधा शंकर जितनी खूबसूरत हैं, उनकी अदाकारी भी उतनी ही खूबसूरत लगी है और नायक और नायिका के बीच में जो पहले प्यार वाली केमेस्ट्री है वो देखते ही बनती है.
फिल्म का लोकेशन, उसका सेट, कलर टोन सबकुछ आला दर्जे का है.फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी कानों को सुकून देने वाला और फिल्म को बल प्रदान करने वाला है.
फिल्म का एक एक सीन तारीफ करने योग्य है.इस विषय पर और भी फिल्में/ वेब सीरीज पिछले कुछ समय में बनी हैं और बावजूद उसके यह फिल्म अपना अलग स्थान बनाती है और यहीं ये प्रशंसा के योग्य बन जाती है.
विक्रांत जी, निश्चित रूप से एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उन्होंने इस फिल्म में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा दिया है.बहुत से दृश्यों में आपको विक्रांत की मुस्कान और डायलॉग डेलिवरी में गोविंदा सर की झलक नज़र आएगी.
’12th Fail’ Movie किसके लिए हैं
यह फिल्म सबके लिए है, जिन्होंने नही देखी है, आज ही टिकट बुक कराएं और अपने बच्चों को अवश्य अवश्य लेकर जाएं.यह बात तय है कि इस फिल्म को देखकर कई जुनूनी दिल यह प्रण लेंगे कि हमें करना क्या है और अपने जीवन का मार्ग तय करेंगे और सभी पालकों से निवेदन है कि उस क्षण को उनसे ना छीनें, उस आने वाले ऐतिहासिक पल में बाधा उत्पन्न ना करें क्योंकि आप और हम यह नहीं जानते कि आपके या हमारे घर में कोई है जो इतिहास रचने को आतुर है, बस एक चिंगारी देने की आवश्यकता है और यह फिल्म वह चिंगारी है
’12th Fail’ Movie Cast & Crew
Director | Vidhu Vinod Chopra |
Writers | Vidhu Vinod Chopra, Jaskunwar Kohli, Anurag Pathak |
Stars | Vikrant Massey, Medha Shankar, Joshi Anantvijay |
Available In | Theatres |
Duration | 2 Hours 27 Minutes |
IMDb RATING | 9.3/10 |
’12th Fail’ Movie Trailer
क्या ’12th Fail’ एक सच्ची कहानी पर आधारित है?
“12th Fail” एक सच्ची कहानी है, जिसमें एक लड़के की जिंदगी का सफर दिखाया गया है। वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत और हिम्मत से लड़ता है। इस कहानी में हमें उसका आत्म-बलिदान और आत्म-विश्वास देखने को मिलता है, जो उसे अपने मंजिलों की ओर पहुंचाता है।
यह कहानी उन सबको प्रेरित कर सकती है, जो अपनी ज़िन्दगी में कुछ करना चाहते हैं, पर कुछ कारणों से पीछे हो गए हैं, खासकर जो पढ़ाई में फ़ेल हो गए हैं।
“12th Fail” से हमें यह समझना है, कि फ़ेल होना मतलब ख़तम होना नहीं, बल्कि फ़िर से कोशिश करने का मौका होता है।
12th Fail’ Movie कहाँ देखे
“12th Fail” फिल्म को आप Zee5 पर देख सकते हैं। यह एक हिंदी भाषा की ड्रामा और जीवनी फिल्म है, जिसे Vidhu Vinod Chopra ने निर्देशित किया है। फिल्म का पूरा नाम “12th Fail” है और यह 27 अक्टूबर, 2023 को Zee5 पर स्ट्रीम किया गया था
यह भी पढ़ें:- Top 5 Best Upcoming Web Series In Hindi: 2023-2024 में आने वाली जबरदस्त वेब-सीरीज़