IB ACIO Grade 2 Executive Recruitment 2023: हम आपको आईबीएसी आईओ का संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं यहां पर कि इसमें कितने वैकेंसी आई है किस तरह का यह काम है कितनी आपको सैलरी मिलती है कितना इसका कट ऑफ जाता है कितने चरण में इसके पेपर होते हैं क्योंकि यह एक ऐसी जॉब है जो अंडर रेटेड है जिसके बारे में लोगों को काफी कम पता है जैसे एसएससी का काफी ज्यादा भौकाल होता है सीजीएल है सीएचएसएल है काफी लुक्रेटिव पोस्ट होते हैं लेकिन कुछ वैकेंसीज ऐसी भी होती हैं जो ज्यादा चर्चा में तो नहीं रहती लेकिन जिंदगी संवारने के लिए काफी होती है जैसे सिलेक्शन पोस्ट हो गया हमारा आईबी एसीआई हो गया और ऐसे कई सारी पोस्ट होती है तो हमने यह सोचा है कि आज के बाद अगर ऐसी कोई भी वैकेंसी आती है तो उसके ऊपर में पोस्ट लिखा जाए और आपको पूरा का पूरा संपूर्ण जानकारी दी| तो चलिए शुरू करते हैं आईबी एआईओ ग्रेड टू एग्जीक्यूटिव रिक्रूटमेंट 2023 इसके बारे में इसकी संपूर्ण नोटिफिकेशन आपको वेबसाइट पर आपको देंगे|
IB ACIO Grade 2 Vacancy and last date ( IB ACIO ग्रेड 2 वैकेंसी और लास्ट डेट)
तो इस बार इसमें जो वैकेंसी आई है वह 995 के करीब में है जो कि पिछली बार की तुलना में आधी है पिछली बार 2000 वैकेंसी आई थी और इस बार 995 के करीब में वैकेंसी आई है अगर हम बात करते हैं तो इसका जो एप्लीकेशन है वह 25 नवंबर 2023 से फॉर्म भरना इसका शुरू होगा और एक महीने के लगभग में फॉर्म भरे जाएंगे और यह 15 दिसंबर 2023 को मेरे भाई फॉर्म भरने की लास्ट डेट होगी फॉर्म जो है वह आप इसका ऑनलाइन भर सकते हैं
IB ACIO Grade 2 salary and grade ( IB ACIO ग्रेड 2 की सैलरी और ग्रेड )
यहां पे बात करें ये जॉब कैसी है तो यह जो जॉब है मेरे भाई 4600 ग्रेड पे की है यानी सीजीएल में जो सबसे टॉप लेवल की जॉब होती है वो 4800 ग्रेड पे की होती है डबल एओ की पोस्ट और उसके बाद जितने भी हमारे इंस्पेक्टर पोस्ट हैं वो सारी की सारी 4600 ग्रेड पे की होती है चाहे आप एक तरीके से एमए की बात कर लीजिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की बात कर लीजिए एक्साइज इंस्पेक्टर की बात कर लीजिए यहां पर सभी जो है हमारे 46 वा ग्रेड पे की पोस्ट है उसी तरीके से आईबी भी हमारी 46 ग्रेड पे की पोस्ट है और इसका पे लेवल 7 है जहां पर पैसे आपको 44900 से लेकर 1424 तक मिलने की संभावना होती है और यह ग्रॉस पे है आपका फिर उसके बाद इसमें और भी पैसे ऐड होके फाइनली पैसा जो है वह इससे ज्यादा ही मिलता है
IB ACIO Grade 2 Eligibility and fees ( IB ACIO ग्रेड 2 उम्र और फीस)
अगर हम बात करते हैं तो इसके एप्लीकेशन को भरने की मेरे भाई पैसे कितने लगते हैं तो यहां पर जनरल ओबीसी और ई ईडब्ल्यूएस तीनों के लिए फॉर्म को भरने का जो है वह 50 फीस है और उसके बाद एससी एसटी के लिए ₹1 है और यहां फीमेल कैटेगरी में मतलब फीमेल जो है चाहे किसी भी कैटेगरी की हो एससी हो एसटी हो ओबीसी हो ईडब्ल्यूएस हो या जनरल हो उनके लिए फीमेल कैंडिडेट्स के लिए ₹1 का फॉर्म है ठीक है ये आप ऑनलाइन पे कर सकते हैं उसके बाद बच्चों के मन में आता है कि सर इसमें एज लिमिट क्या है किस वर्ष से कितने सालों तक के बच्चे जो है वो इसको अप्लाई कर सकते हैं तो 18 से लेकर 27 साल के बच्चे जो है इसे अप्लाई कर सकते हैं लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आप एलिजिबल है कि नहीं है तो मेरे भाई 15 दिसंबर 2023 तक आपका उम्र मिनिमम 18 होना चाहिए और मैक्सिमम 27 होना चाहिए अगर आप 18 से कम हैं तो मेरे भाई आप फॉर्म भरने के लायक नहीं है और अगर आप 27 से ज्यादा हैं तो भी आप फॉर्म भरने के लायक नहीं है
IB ACIO Grade 2 Apply link ( IB ACIO ग्रेड 2 अप्लाई लिंक)
Apply Online Link | Registration | Login |
Download Notification Link | Click Here |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Online Form Applying Process)
- सबसे पहले, आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहां जाकर, IB ACIO Grade 2 Executive Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपनी सभी शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी।
- शैक्षणिक विवरण के साथ-साथ, आपको अपना पता भी दर्ज करना होगा।
- फिर, आपको फीस का भुगतान करना होगा।
- भुगतान को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।
- इसके बाद, आपको ‘फाइनल सबमिट’ पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार, आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और आपको आवेदन का अंतिम प्रिंट आउट निकालना होगा।
इस लेख के माध्यम से, हमने आपको IB ACIO Grade 2 Executive Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताई है। सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी गई है, और आप इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, आपको आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले ही फॉर्म भर देना चाहिए।