Skip to content

आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिल ही गया! Aus vs Sri ICC Cricket World Cup 2023

आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिल ही गया

आखिरकार 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 2 करारी हार के बाद इस वर्ल्ड कप की पहली जीत नसीब हो गई है। उसने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ वर्ल्ड कप में किसी टीम को सबसे ज्यादा हराने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को ODI वर्ल्ड कप में 9 बार हराया है। जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में 10वें से 8वें पायदान पर आ गया है। भारत फर्स्ट पोजीशन पर बरकरार है। 210 का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लंकाई सलामी जोड़ी ने तूफान खड़ा कर दिया। पावरप्ले में बगैर नुकसान 51 और 20 ओवर में आंकड़ा 120 पार। सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका और कुसल परेरा कंगारू गेंदबाजों की जमकर क्लास ले रहे थे। एक वक्त को तो लग रहा था कि आज श्रीलंका 400 रन बना देगी।


अनुभवहीन मध्यक्रम किसी टीम की क्या दुर्दशा कर सकता है, इसका जीता जागता उदाहरण श्रीलंका ने दिखाया। पैट कमिंस के 22वें ओवर की चौथी शॉर्ट बॉल को पुल करने के प्रयास में निसंका 61 रन बनाकर स्क्वायर लेग में वॉर्नर को कैच दे बैठे। श्रीलंका को 125 पर पहला झटका लगा और 209 पर पूरी टीम पैक हो गई। यानी 84 रन और जोड़कर बाकी 9 बल्लेबाज ‘तू चल मैं आया’ की तर्ज पर पवेलियन पहुंच गए। पारी की 39 गेंद बची रह गई। श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 78 रन बनाने वाले कुसल परेरा पैट कमिंस के 27वें ओवर की दूसरी फुल लेंथ गेंद पर बोल्ड हुए। पर ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एडम जैम्पा हीरो साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर में 1 मेडन के साथ 47 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। पैट कमिंस को 7 ओवर में 32 और मिचेल स्टार्क को 10 ओवर में 43 रन देकर 2-2 सफलता मिली। 1 विकेट मैक्सवेल के हिस्से में आया। श्रीलंका ने शानदार शुरुआत का कचरा कर दिया। भारत में 2011 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली टीम की यह हालत निराश करती है।


टारगेट छोटा जरूर था लेकिन विकेट स्पिनर्स के लिए मददगार थी। ऐसे में खेला हो सकता था। मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन मधुशंका के चौथे मेडन ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर और अंतिम गेंद पर स्टीव स्मिथ LBW हो गए। स्कोर 24 पर 0 से 24 पर 2…! अंडरलाइट कंगारू बल्लेबाजों को भारत में खेलने में समस्या आ रही है। खासकर स्मिथ जिस तरह इनस्विंगर पर विकेट के सामने पकड़े गए, यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ाएगा। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 52 रन बनाकर रन आउट हुए। लैबुशेन ने 40 और जोस इंग्लिश ने 58 रनों की पारी खेली। अंत में मैक्सवेल 31 स्टोइनिस 20 रन बनाकर नाबाद रहे। वेलेगेले पर लॉन्गऑन के ऊपर से छक्का जड़कर स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को 88 गेंद बाकी रहते मैच जिता दिया।


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस साल पहली वर्ल्ड कप जीत के बाद कहा है कि बाहरी शोर हमें ज्यादा परेशान नहीं करता। हम जानते हैं कि हालात मुश्किल रहे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा दमदार वापसी के लिए क्रिकेट इतिहास में कोई दूसरी टीम नहीं जानी जाती। हम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। बात करें मैच की, तो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर 3 वर्ल्ड कप मैच में पहली जीत हासिल की। एक वक्त टॉस जीत कर श्रीलंका का स्कोर 21.3 ओवर में बगैर नुकसान 124 रन था। यहां से पूरी श्रीलंका टीम 132 गेंद पर 75 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई। एडम जैम्पा ने 4 विकेट चटकाए। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को 2-2 सफलता मिली। मैक्सवेल ने भी 1 विकेट हासिल किया।

पैट कमिंस ने कहा कि श्रीलंका को मजबूत शुरुआत मिली थी और वहां से वापसी करना आपका कैरेक्टर दिखाता है। तेज गेंदबाजों ने डेक को हिट किया। स्पिनर एडम जैम्पा ने बीच के ओवरों में विकेट चटकाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव कायम रखा। इसके बाद बल्लेबाजों ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया। बाहर हमारे खिलाफ काफी कुछ कहा जा रहा है, लेकिन हम अपने प्रदर्शन से जवाब देने की कोशिश करेंगे। हकीकत यह है कि 1999 में भी ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में शुरुआत खराब रही थी, पर बाद में इस टीम ने पाकिस्तान को हराकर विश्व कप जीता था। ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 20 अक्टूबर को चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ है। उस मैच के लिए खतरनाक कंगारू ओपनर ट्रेविस हेड भारत पहुंच चुके हैं।

ThenexusTimes को मेंशन कर बताइए कि पाकिस्तान के खिलाफ कंगारू बाजी मार लेंगे? साथ ही यह भी बताएं कि श्रीलंकाई टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भी ज्यादा गई-गुजरी क्यों दिखाई पड़ रही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *