Skip to content

India vs New Zealand ,ODI World Cup 2023: IND vs NZ वनडे विश्व कप में दोनों होंगे आमने-सामने क्या है रिकार्ड और मौसम!

Dharamshala Weather (धर्मशाला का मौसम कैसा हैं)

2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जिस न्यूजीलैंड से हारकर भारत बाहर हो गया था, आज उसी से धर्मशाला में भिड़ेगा। वहां मौसम थोड़ा खराब रहने की उम्मीद है। बारिश की संभावना 45 फीसदी के आसपास है। पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते शाम ढलते ही ठंड काफी बढ़ जाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमों को परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। इसी ठंड की वजह से साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा बीमार पड़ गए, जिस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच भी नहीं खेल सके।

India vs New Zealand ,ODI World Cup 2023:
India vs New Zealand ,ODI World Cup 2023

India vs New Zealand क्या है रिकार्ड दोनों टीमों का!

भारतीय टीम की बात करें, तो हार्दिक पांड्या चोट के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। जब तक उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिलेगा, वह भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे। धर्मशाला को भारत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार चुनिंदा विकेट्स में से एक माना जाता है। यहां फास्ट बॉलर्स को स्विंग और सीम मूवमेंट मिलती है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ साथ मिलकर कोहराम मचा सकती है।
दोनों टीमें अब तक वनडे में कुल 116 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं 7 मैच बेनतीजा और 1 मैच टाई रहा है। टूर्नामेंट में अब तक भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने कोई भी मैच नहीं गंवाया है। दोनों टीम ने 4-4 मुकाबले जीत लिए हैं। ऐसे में रविवार को होने वाली भिड़ंत में किसी एक टीम का विजयी रथ टूटेगा। कीवी टीम का नेट रनरेट +1.923 है, जबकि टीम इंडिया का नेट रनरेट +1.659 है। इसी आधार पर फिलहाल न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर कायम है। भारतीय टीम उसे हराकर टॉप पोजीशन से बेदखल करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहेगी।

IND vs NZ क्या है खिलाड़ियों का रिकार्ड ?

इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने 4 पारियों में 137.31 की स्ट्राइक रेट से 265, तो वहीं विराट ने 259 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन का एवरेज 66.25 और विराट का एवरेज 129.50 रहा है। न्यूजीलैंड के लिए डिवॉन कॉन्वे और रचिन रवींद्र सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कॉन्वे ने 4 पारियों में 83 की औसत से 249 रचिन ने इतनी ही पारियों में 71.67 की एवरेज और 106.97 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं। दिलचस्प यह है कि रोहित, विराट, कॉन्वे और रचिन चारों ने 1-1 शतक लगाया है। भारत वर्ल्ड कप की इकलौती टीम है, जिसके 3 बल्लेबाज ICC वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं। शुभमन गिल दूसरे, रोहित शर्मा छठे और विराट कोहली नवें स्थान पर मौजूद हैं।
गेंदबाजी की बात करें, तो न्यूजीलैंड के 2 गेंदबाज अब तक इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 5 बॉलर्स की लिस्ट में शामिल हैं। मिचेल सैंटनर ने इस वर्ल्ड कप के 4 मैच में 4.41 की इकोनॉमी से सबसे ज्यादा 11 विकेट हासिल किए हैं। मैट हेनरी को इतने ही मैच में 4.84 की इकोनॉमी से 9 सफलता मिली है। जसप्रीत बुमराह ने 4 मैच में 3.62 की किफायती इकोनॉमी से 10 विकेट चटकाए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा ने 3.75 की इकोनॉमी से 7 और कुलदीप यादव ने 4.10 की इकोनॉमी से 6 शिकार किए हैं। भारत की तरफ से चोटिल हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन इस मैच का हिस्सा नहीं होगा। बड़े मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी भारत को काफी खलेगी।

IND VS NZ HEAD-TO-HEAD IN WORLD CUP
  • Matches played – 9
  • India won – 3
  • New Zealand won – 5
  • No Result – 1
  • Last result – New Zealand won by 18 runs (2019; Manchester)
IND VS NZ – LIST OF RESULTS IN WORLD CUP
  • 1975 – New Zealand won by 4 wickets (Manchester)
  • 1979 – New Zealand won by 8 wickets (Leeds)
  • 1987 – India won by 16 runs (Bengaluru)
  • 1987 – India won by 9 wickets (Nagpur)
  • 1992 – New Zealand won by 4 wickets (Dunedin)
  • 1999 – New Zealand won by 5 wickets (Nottingham)
  • 2003 – India won by 7 wickets (Centurion)
  • 2019 – Match abandoned without a ball bowled (Nottingham)
  • 2019 – New Zealand won by 18 runs (Manchester)

क्या आप जानते है इस बारे में ?

शुभमन गिल वनडे में 2000 रन तक पहुंचने के बहुत करीब हैं, सिर्फ 14 रन की दूरी पर। अगर वह इस मैच में यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन तक पहुंचने के हाशिम अमला के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे, जो 40 पारी में हुआ था।

TheNexusTimes को मेंशन कर बताएं आज न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का हीरो कौन होगा?

सबसे रोचक खबरें आपके व्हाट्सएप चैनल पर! अब THENEXUSTIMES आपको ताजगी से अपडेट रखने के लिए Whatsapp और Telegram चैनल पर उपलब्ध है। तुरंत लिंक पर क्लिक करें, ताकि हम ताजा खबरों से हमेशा आपको Update रखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *